महादेव सट्टा मामले में आरक्षक सहित कई पुलिसकर्मीयों को ACB-EOW ने नोटिस जारी किया
रायपुर/ छग पुलिस के कई आरक्षक और पुलिसकर्मियों को ACB-EOW ने नोटिस जारी किया है। ये सभी महादेव सट्टा मामले में संलिप्त बताए जा रहे है। जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के बाद ACB-EOW ने कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक कई आईपीएस भी रडार में हैं। आरोप है कि सभी प्रदेश में महादेव सट्टा को सुरक्षित तरीके से संचालित कराने के लिए पैसे लेते थे।
जानिए पूरा मामला
महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया है। इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते थे। एप के जरिये क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिये एप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले। इस एप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था। इसे लेकर ईडी ने कार्रवाई की है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी पैसे लेने के आरोप है।