पेयजल समस्या के समाधान हेतु विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

 

पेयजल समस्या के समाधान हेतु विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित




उत्तम साहू 

धमतरी 15 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मियों के दौरान उत्पन्न होने वाली पेयजल की समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही सहायक अभियंता और उप अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है। उपखण्ड कार्यालय धमतरी में सहायक अभियंता श्री डी.एम.कनाडे, उपखण्ड कार्यालय नगरी में श्री एस.के.ठाकुर, उपखण्ड कार्यालय कुरूद में श्री पी.एस.गजेन्द्र, विकासखण्ड कुरूद में उप अभियंता श्री मनोज पैकरा और विकासखण्ड मगरलोड में श्री आर.सी. सूर्यवंशी की ड्यूटी लगाई गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !