सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के आवश्यक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 9 मार्च 2023 को शासकीय प्राथमिक शाला की गिधावा में संपन्न हुआ।जिसमें संघ संगठन एवं आवश्यक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।संगठन के द्वारा प्रारंभ से ही सदस्यों को आकस्मिक निधन, या अन्य आपदा आने पर आर्थिक,एवं सामाजिक सहयोग प्रदान किया जाता है, इसी क्रम में बैठक के उपरांत संगठन के सदस्य रहे स्वर्गीय श्री हेमलाल जगत सर जी के परिवार को उनके गृह ग्राम, घर जाकर संवेदना पुष्प राशि 58000=00का चेक,शाल व श्रीफल सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी की ओर से उनकी पत्नी श्रीमती सुरेखा जगत एवं उनके दोनों पुत्रों के मध्य प्रदान किया गया। संगठन की ओर से स्वर्गीय श्री जगत सर जी के परिवार को आर्थिक सहयोग के अतिरिक्त और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अध्यक्ष एस बी. मिर्जा.,सचिव गजानंद सोन,उपाध्यक्ष प्रकाश चंद साहू,कोषाध्यक्ष चंपेश्वर साहू के द्वारा आवश्यक सहयोग करने का आश्वस्त किया गया।इस कार्यक्रम में कमलेश चंद्राकर सह सचिव,संतोष बांधव,सुरजीत देवांगन, नूतन लाल डोटे, हरीश निर्मलकर,गोविंद निषाद, मनीष देवांगन एवं संगठन के अनेक साथी उपस्थित हुए।