शीतला शक्ति पीठ सिहावा में नवरात्रि की तैयारी प्रारंभ.. जलेगा आस्था के दीप

  शीतला शक्ति पीठ सिहावा में नवरात्रि की तैयारी प्रारंभ.. जलेगा आस्था के दीप



उत्तम साहू 

नगरी/ चैत्र नवरात्रि मंगलवार 9 अप्रेल से प्रारंभ हो रहा है शीतला शक्ति पीठ सिहावा व्यापक तैयारी में जुटा हुआ है मन्दिर का रंग रोगन, साफ सफाई, प्रकाश व साउंड व्यवस्था ,पूजा सामग्री आदि के लिये समिति की बैठक कर सदस्यों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।




समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ मंगलवार 9 अप्रैल से हो रहा है। सुबह 11बजे घट स्थापना परम्परागत रूप से की जायेगी,मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करने के लिये पुजारी ज्ञान सागर पटेल,डॉआर एन पचौरी, निकेश बुक डिपो,किशोर भट्ट,के के परिहार,रामा राव बघेल,बलदेव निषाद,सपना बुक डिपो,नारायण प्रसाद पाठक,राजीव कम्प्यूटर, सुरेश विश्वकर्मा,हेमलाल साहू को रसीद बुक प्रदाय किया गया है। समिति द्वारा पंचमी के दिन राम धुनी, सप्तमी को जस झांकी तथा राम नवमी के दिन धूम धाम से राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा, नवरात्रि भर बूंदी का प्रसाद हेमंत सांग द्वारा वितरित किया जाएगा नवरात्रि के तीसरे दिवस से रामनवमी तक रोजाना भण्डारा प्रसादी श्रद्धालुओं को भोजन दाताओ के करकमलों से प्राप्त होगा। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक कलम सिंह पवार, महासचिव नेम सिंह बिशेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव,मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गेंद लाल शाण्डिल्य ,पुजारी ज्ञान सागर पटेल, बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, रामलाल नेताम,उत्तम साहू ,प्रवीण गुप्ता,रामभरोस साहू,,सचिन भंसाली,गगन नाहटा,संजय सारथी,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,मंशा राम साहू,जग्गू साहू,,नरेश पटेल ,महेश साहू,लाल जी साहू,लोकेश पवार,ललित निर्मलकर,सुभाष यादव,महेंद्र साहू ,अभय नेताम ,ध्रुव शाण्डिल्य, ख़िरभान शाण्डिल्य,नवल साहू आदि की उपस्थिति रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !