प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने वालों पर की गई कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी 14 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में नशीली एवं प्रतिबंधित दवाई बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मण्डल ने बताया कि औषधि निरीक्षक ने आज कुरूद के सांधा चौक में कमलेश ढीमर, सोनू सारथी तथा हूमन यादव से अवैध रूप से नशीली दवाई 158 नग कैम्सूल बिक्री करते बरामद किया। इस पर आवश्यक प्रतिशेधात्मक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।