अमन चैन,भाईचारे व दुवाओं के साथ मनाई गई ईद..
विधायक अंबिका मरकाम सहित नगरवासियों ने दी मुस्लिम भाइयों को बधाई
उत्तम साहू
नगरी/ नगर में ईदुल फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,कल चांद नजर आने पर आज ईद का पर्व मनाया जा रहा है अंजुमन इस्लामिक कमेटी द्वारा ईद की नमाज के लिए इस साल भी नगरी के ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई
बता दें हिंदुस्तान में मुसलमानो की ईद तब तक मुकम्मल नहीं होती जब तक कोई हिंदू भाई य सिख या इसाई दोस्त घर आकर गले लगा कर ईद मुबारक ना कह दे और सेवइयां खाकर यह कहे कि यार बहुत अच्छी बनी है जरा और ला, मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर सभी के खुशहाली बेहतर स्वास्थ्य व अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई नमाज के पश्चात मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी वह सेवइयां खिलाकर ईद के मुबारकबाद दी गई,इसके बाद देश की अमन शांति और खुशहाली की दुआ मांगी
इस दौरान मुस्लिम समाज को बधाई देने विधायक अंबिका मरकाम पूर्व सभापति नगर पंचायत बलजीत छाबड़ा पूर्व अध्यक्ष ओमी ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी राघवेंद्र वर्मा,कृष्ण कुमार कश्यप ने बधाई दी,ए