पुलिस अधीक्षक निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के सायबर एवं समस्त सीसीटीएनएस ऑटरेटरों की मिटिंग

 


पुलिस अधीक्षक निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के सायबर एवं समस्त सीसीटीएनएस ऑटरेटरों की मिटिंग

सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को ऑन लाईन एफआईआर.फीड पेंडिंग की समीक्षा कर,अन्य एप्स के संबंध में भी दी गई जानकारी


उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 11-04-24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक सायबर प्रभारी सहित सायबर एवं जिले के समस्त थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं सिस्टम एडमिन की बैठक ली गई। 


पुलिस मुख्यालय से साइबर अपराधों की रोकथाम के संबंध में प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देश के संबंध में भी जानकारी दी गई ।  

(1) आई.टी. अधिनियम 2000 की धारा 69 (a) एवं 79 (3) (1) के तहत कार्यवाही के संबंध में ।

(2) JCCT के माध्यम से प्राप्त जानकारी में आवश्यक कार्यवाही के संबंध में।

(3) NCRP Portal के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही :- NCRBपोर्टल पर आमजनों द्वारा साइबर अपराध संबंधी शिकायत दर्ज करने के संबंध में।

(4) महिला एवं बच्चों (W/CD) विरूद्ध घटित साइबर अपराध शिकायतों का निराकरण।

(5) CEIR Portal पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में 

(6) साइबर अपराध में संलिप्त मोबाईल/IMEI नम्बरों के विच्छेदन के संबंध में।

(7)साइबर अपराध से संबंधित जानकारी प्रेषित करने।

(8)त्रिनयन एप्स के संबंध में भी जानकारी दिया गया एवं एप्स डाउनलोड कराया गया।

जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं सिस्टम एडमिन की बैठक के माध्यम से सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के माध्यम से फीड किए जा रहे समस्त प्रकार के डाटा, अपराधों की विवेचना, एफ.आई.आर. एवं सभी प्रकार की जांच कार्यवाहियों की समीक्षा भी की गई। सभी ऑपरेटर्स को शुद्ध एवं सही अनुसंधान कार्यवाही फीड करने की समझाइश दी गई।सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के माध्यम से अपराधियों की खोज किस प्रकार की जाती है इसके बारे में भी समझाइश दी गई ।

प्रदेश स्तर पर जिले की रैंकिंग सुधारने हेतु सभी ऑपरेटरों का मनोबल बढ़ाया गया। सीसीटीएनएस. प्रोजेक्ट से संबंधित बारीकियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवम ऑपरेटरों का फीडबैक भी लिया गया। सभी ऑपरेटर्स को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि एफआईआर.एंट्री किये जाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उनके निराकरण के लिए तत्काल मुझे अवगत करायें ,ताकि उनका निराकरण समय पर किया जा सके। 

 उक्त मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक,डीएसपी.भावेश साव,सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला, रीडर सउनि.दिनेश चंदेल, सउनि.प्रेमलाल सिन्हा,चुनाव सेल प्रभारी सउनि.राकेश मिश्रा,प्रआर.डिगेश शर्मा, सीसीटीएनएस से प्रआर.विपिन पांजिया आर.विजय शर्मा सायबर से आपरेटर आर.धीरज डडसेना, योगेश ध्रुव सहित जिले के सभी सीसीटीएनएस.ऑपरेटर उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !