घर में घुसकर विवाहिता से बलात्कार..आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गरियाबंद/ फिंगेश्वर थाना छेत्र में एक शादीशुदा महिला को आरोपी ने घर में अकेली पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ग्राम बोरसी के रहने वाले आरोपी चिंतामणी साहू पिता नारायण साहू उम्र 32 वर्ष ने उसे अकेली पाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने बदनाम करने की धमकी देकर घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की बात कही। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी बार-बार धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिससे परेशान हो गई थी। जैसे-तैसे पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और घटना की जानकारी अपने पति व बड़ी बहन से की। जिसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 376 (2) (द), 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुट गई। इस दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को विधिवध गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया है।