लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना 4 जून को
जानिए मतगणना केन्द्र में ले जाने और प्रतिबंधित वस्तुओं की जानकारी
धमतरी 02 जून 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून को स्थानीय भोपालराव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री में मतों की गिनती होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने मतगणना हॉल में ले जाने और प्रतिबंधित वस्तुओं की जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी।
मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता
कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन या पेंसिल
ये सामग्री रहेंगी प्रतिबंधित
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका प्रतिबंधित रहेगा।
गौरतलब है कि लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए डाले गए मतों की गिनती 4 जून को होगी।