ठेकेदार ने जनपद पंचायत में घुसकर एसडीओ और इंजीनियर को पीटा..
बलरामपुर/ राजपुर जनपद पंचायत में घुसकर एक ठेकेदार ने आरईएस के एसडीओ और इंजीनियर से मारपीट की. इस घटना के बाद आक्रोशित जनपद के कर्मचारियों ने कार्यालय का मेन गेट बंद कर ठेकेदार की पिटाई कर दी. शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे की यह घटना है। जब एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता और सब इंजीनियर सुनील टोप्पो अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। तभी ठेकेदार राजेश सिंह वहां पहुंचा और लाठी डंडे और लात मुक्के से दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान ठेकेदार ने एसडीओ को पूरे कार्यालय में दौड़ा दौड़ाकर मारा और उसे जो भी बचाने आता, वह उसके साथ भी मारपीट कर रहा था।
इस दौरान कार्यालय में ठेकेदार ने एसडीओ और सब इंजीनियर के अलावा 2 अन्य लोगों से मारपीट की और एक महिला कर्मचारी जान बचाकर भागी। इस घटनाक्रम के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और पुलिस थाना का स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने घेराव कर दिया। सभी लोग इस मामले में शामिल ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। जनपद कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने ठेकेदार और पुलिस के साथ साठगांठ का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ गंभीर धराओं के तहत मामला दर्ज कर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया. इस घटना के बाद क्षेत्र में मामला गरमाया हुआ है.