श्री रामलला दर्शन योजना
जिले के 133 श्रद्धालु 30 जुलाई को अयोध्या धाम के लिए होंगे रवाना
उत्तम साहू
धमतरी 29 जुलाई 2024/ श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से प्राप्त आवेदन पत्रों पर लॉटरी के माध्यम से 133 श्रद्धालुओं का चयन किया गया। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 100 और नगरीय क्षेत्र के 33 श्रद्धालु शामिल हैं। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री रामलला दर्शन श्री जी.आर.मरकाम ने बताया कि श्रद्धालु 30 जुलाई को सुबह अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे, जिन्हें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।