नगरी में आजादी का जश्न बड़े धूमधाम और हर्शोल्लास के साथ मनाया गया

 

नगरी में आजादी का जश्न बड़े उत्साह और हर्शोल्लास के साथ मनाया गया 



मुख्य समारोह में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने बतौर मुख्य अतिथि किया ध्वजारोहण  

स्कूली विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति





नगरी/ स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा पूर्ण माहौल में मनाया गया। ब्लाक मुख्यालय के शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मुख्य समारोह आयोजित हुआ, इस मौके पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्र गान के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं रंग-बिरंगी पोशाक में आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति दिए, जिसमें देशभक्ति का जज्बा और छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर आए प्रतिभागियों को मंच से मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। 




कमार आवासीय विद्यालय नगरी के छात्राओं ने दिया बेहतर प्रस्तुति



सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस के लिए माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान शा.माध्यमिक.शाला.अंग्रेजी माध्यम.दुर्गा चौक, द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला कोटपारा और तृतीय स्थान आनंद मार्ग नगरी को प्राप्त हुआ, हाई स्कूल स्तर पर प्रथम कमार आवासीय विद्यालय, दूसरे नंबर पर सरस्वती शिशु मंदिर नगरी,और हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर पर प्रथम महानदी एकेडमी, द्वितीय श्रृंगी ऋषि उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरी, और तृतीय स्थान आदर्श विद्यालय नगरी ने प्राप्त किया, इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया,




 कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अराधना शुक्ला,उपाध्यक्ष अजय नाहटा, नागेंद्र शुक्ला, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पिंकी ध्रुव, राजेन्द्र गोलछा, बलजीत छाबड़ा, श्रीमती चेलेश्वरी साहू,एसडीएम पवन कुमार प्रेमी,जनपद सीईओ विमल कुमार साहू, जनपद उपाध्यक्ष सुमित लिमजा, करारोपन अधिकारी आनंद राम साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कलीराम साहू,पीएचई के एसडीओ एसके ठाकुर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोमेंद्र कुमार साहू, तहसीलदार नगरी एसडीओपी मिश्रा जी नगरी टीआई ताम्रकार, प्राचार्य एसके प्रजापति सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम के अंत में एसडीएम के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।


          



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !