छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा श्रीमती खेमिन साहू को किया गया सम्मानित

 छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा श्रीमती खेमिन साहू को किया गया सम्मानित 



उत्तम साहू 

नगरी - विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में श्रीमती खेमिन साहू गोरेगांव निवासी को समाज के विकास एवं उत्थान के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा सम्मेलन में मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने पर सामाजिक संयोजक नारायण साहू, यशवंत साहू संयोजक टहल सिंह साहू अध्यक्ष ,अरुण साव मुख्यमंत्री, विवेक कुमार साहू, केपी साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव , डॉक्टर अरुण कुमार नेताम बीएमओ नगरी, श्याम लाल दीवान, संगीता देवांगन ,कीर्ति कंवर, साहू समाज अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील शाखा नगरी के अध्यक्ष लोमश प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष कौशल प्रसाद साहू ,सचिव लोचन कुमार साहू, सरपंच मालती बाई ध्रुव सरपंच ,धनेश्वरी अटलखाम ने ढेर सारी बधाई देते हुए शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !