सामाजिक कार्यकर्ता ओमी जैन शिक्षा दूत" बनकर कमारों से मिलने ग्राम घोरागांव पहुंचे

 सामाजिक कार्यकर्ता ओमी जैन शिक्षा दूत" बनकर कमारों से मिलने ग्राम घोरागांव पहुंचे

ग्रामीणों व शाला प्रबंधन समिति घोरागांव के सदस्यों द्वारा फूल गुलदस्ते से किया स्वागत


उत्तम साहू 

नगरी/ कांकेर लोकसभा एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम घोरागांव जहां छोटे बड़े नालों एवं सोंढुर नदी को पार कर दुर्गम रास्तों से होकर पहुंचा जाता है। ऐसे बिहड़,पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा के अलग जगह रहे शिक्षकों का हौसला बढ़कर,विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं आदिवासी बच्चों की मदद करने "शिक्षा दूत" बनकर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता ओमी जैन का,ग्रामीणों व शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला घोरागांव के सदस्यों द्वारा फूल गुलदस्ते से स्वागत किया गया।प्रधानपाठक गजानंद सोन ने बताया कि जनसेवा की भावनाओं से अभिभूत ओमी जैन एवं उनके टीम में मनीष बोहरा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, सेवा निवृत्त डाँ.डी.आर.ठाकुर,डाँ.अभिषेक लाँज हड्डी रोग विशेषज्ञ, एकता हास्पिटल धमतरी के द्वारा प्राथमिक एवँ माध्यमिक विद्यालय के समस्त बच्चों को न्यौता भोजन में मिक्चर,केला,मिठाई,मध्यान्ह भोजन के साथ दिया गया एवं सभी विद्यार्थीयों को टाई, बेल्ट, जूता मोजा,कापी-पेन,शीश पेंन्सील,एवं स्केल का वितरण किया गया।तत्पश्चात देश भक्ति जगाने तिरंगा रैली में सभी बच्चों के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए। 




इस अवसर पर रोमनाथ सोरी ग्रामीण अध्यक्ष,प्रेमलाल मरकाम,वेद प्रकाश नाग शिक्षक,तिहारू राम,घासीराम अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति घोरागाँव,लताबाई वार्ड पंच,सुकलाल सोरी, कृष्ण कुमार ध्रुव,कामिन ध्रुव आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,ईश्वरी बाई मितानीन,कमित बाई, बिरझाबाई, रसोईया,राधाबाई,प्रमिला बाई, संतकुमार, यतीन्द्र ध्रुव सफाईकर्मी,विण्णु राम,मेहरसिंग कमार,आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे। अतिथि ओमी जैन द्वारा स्वास्थ्य सुविधा एवं भविष्य में भी इससे और अधिक सहयोग करने का भरोषा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश भंसारे सहायक शिक्षक,एवँ भेदू राम साहू शिक्षक ने सामाजिक कार्यकर्ता ओमी जैन एवं उनके पूरी दानदाता टीम, व समस्त पालको, ग्रामीणों का आभार प्रदर्शन किया।ग्रामीणों के द्वारा ऐसे आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !