विशेष रूप से कमजोर जनजाति कमार आवासीय विद्यालय नगरी के विद्यार्थियों का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह कक्षा ग्यारहवीं, तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर हेतु चयन

 विशेष रूप से कमजोर जनजाति कमार आवासीय विद्यालय नगरी के विद्यार्थियों का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह कक्षा ग्यारहवीं, तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर हेतु चयन



उत्तम साहू/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी / नगरी - आदिवासी विकास जिला धमतरी अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह विकासखंड नगरी, जिला-धमतरी में सत्र 2024-25 मे रिक्त पद के विरुद्ध लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु विज्ञापन जारी कर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था,उक्त आयोजित प्रवेश परीक्षा में विशेष रूप से कमजोर जनजाति कमार आवासीय विद्यालय नगरी, विकासखंड-नगरी, जिला धमतरी के दो विद्यार्थी आशिष पिता श्री राजकुमार कक्षा-दसवीं एवं राधेलाल पिता श्री पुन्नू राम कक्षा- दसवीं का चयन कक्षा- ग्यारहवीं हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के लिए हुआ हैl

 एनएमडीसी वित्तीय लिमिटेड के सहयोग से विभागीय तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर में तीरंदाजी खिलाड़ियों के चयन हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 25 से 26 जून 2024 को आयोजित किया गया थाl जिसमें धमतरी जिलानतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति कमार आवासीय विद्यालय नगरी, विकासखंड-नगरी, जिला-धमतरी के चार विद्यार्थी कुमारी दीपेश्वरी पिता श्री हीरासिंग कक्षा-दसवीं, कुमारी भुवनेश्वरी पिता श्री तीजूराम कक्षा-दसवीं, अतुल कुमार पिता श्री बुधलाल कक्षा - कक्षा- नवमी एवं अमृत पिता श्री खेदूराम कक्षा-नवमी का चयन तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर में प्रवेश हेतु हुआ है 

मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय के कक्षा-नवमी में सत्र 2024-25 प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन किया गया थाl दिनांक 09-06-2024 को प्राक्चयन परीक्षा का परीक्षा परिणाम प्रतीक्षा सूची सहित घोषित किया गया हैl जिसमें विशेष रूप से कमजोर जनजाति कमार आवासीय विद्यालय नगरी, विकासखंड-नगरी, जिला-धमतरी के चार विद्यार्थी संतलाल पिता श्री विष्णु प्रसाद कक्षा-आठवीं, हरिक लाल पिता श्री मेघनाथ कक्षा-आठवीं, दीपक कुमार पिता श्री सोनू राम कक्षा-आठवीं एवं कुमारी धारणी पिता श्री कंवल कक्षा-आठवीं का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर मे प्रवेश हेतु हुआ है l

 विद्यालय स्तर से चयनित होने वाले विद्यार्थियों को संस्था के प्राचार्य श्री महेश्वर सिंह जयसिंधु, पूर्व प्राचार्य श्री ललित कुमार सोम, शिक्षक श्री डिकेश्वर चिंडा, शिक्षक श्री लोकेश कुमार निषाद, अधीक्षक श्री कविलास ध्रुव,अधीक्षिका श्रीमती उर्मिला मरकाम एवं समस्त स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीl

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !