उपचार में लापरवाही,सरकारी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी कभी भी

 उपचार में लापरवाही,सरकारी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी कभी भी 



 रायपुर/ राजधानी के उरला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बर्खास्त डाॅक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला डाॅक्टर पर उपचार में लापरवाही और समूचित इलाज नहीं करने का आरोप है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डाॅक्टर पूनम सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 जानकारी के मुताबिक ब्राम्हणपारा उरला निवासी पीड़ित संतोष साहू 27 वर्ष ने पत्नी के प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में भर्ती कराया था। मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस शिकायत में बताया कि प्रसव के दौरान समूचित उपचार बच्चे और उसकी मां को नहीं मिल पाया, जिस वजह से नवजात की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने मामले में उरला थाने में अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने डाॅक्टर पूनम सरकार के खिलाफ बीएनएस 106-1 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है जल्द ही आरोपी डाॅक्टर की गिरफतारी होगी।

 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !