सेक्स रैकेट का भंडाफोड़..दो पुरुष और 8 युवतियां गिरफ्तार
कवर्धा.. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 8 वीं मंजिल पर दो लोगों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, युवतियां अलग-अलग शहरों की हैं, जो एजेंट के जरिए यहां आती हैं।
कवर्धा शहर में लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने आज शहर के राजनांदगांव बायपास रोड स्थित मकान और खुटू रोड स्थित मकान में रेड मारी, जहां दोनों स्थान से 8 लड़कियों और 02 पुरुष संदेहास्पद स्थिति में मिले। पुलिस ने सभी पर प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया। पुलिस की गिरफ्त में आई युवतियां अलग-अलग शहरों से हैं। यहां पर लड़कियों को लाने वाले एजेंट गायब है, पुलिस उसकी तलाश में है।