जिले में 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मद्यपान निषेध सप्ताह

0

 

जिले में 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मद्यपान निषेध सप्ताह

स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे निबंध और ड्राईंग प्रतियोगिताएं



उत्तम साहू 

धमतरी 01 अक्टूबर 2024/ समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्यपान निषेध सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा संयुक्त रूप से कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों हेतु निबंध, भाषण व पोस्टर स्पर्धा आयोजित की जाएगी। 

उप संचालक, समाज कल्याण विभाग श्री अखिलेश तिवारी ने बताया कि स्पर्धा में धमतरी शहर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। उन्होंने संस्था प्राचार्यों से कहा कि वे इच्छुक विद्यार्थियों से “नशा नाश की जड़ है“ विषय पर अधिकतम 500 शब्दों में हिंदी भाषा में निबंध लिखवाकर तथा मद्यपान निषेध विषय पर ड्राईंग शीट में पोस्टर बनवाकर 3 अक्टूबर तक शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में जमा कराएं। 

उप संचालक ने यह भी बताया कि निबंध साफ अक्षरों में हस्तलिखित हो तथा पोस्टर स्पष्ट हो, निबंध व पोस्टर के सबसे ऊपरी भाग में प्रतिभागी का नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम एवं पालक का मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए। स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वक्ता मंच द्वारा प्रदान किया जाएगा। स्पर्धा के अंतर्गत निर्णायकों का निर्णय अंतिम व मान्य होगा तथा इस विषय में कोई विवाद स्वीकार नहीं किया जायेगा। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण 8 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसकी जानकारी अलग से दी जायेगी। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिये श्रीमती मिथलेश चोपड़ा (पोस्टर स्पर्धा) मो. न. 88878-51730 एवं श्रीमती अनुराधा गुरूपंचायन (निबंध स्पर्धा) मो.न. 94241-18719 से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !