दिब्यांग हीरालाल कमार को जनपद पंचायत नगरी की ओर से ट्राईसिकल प्रदाय किया गया
नगरी के समाज सेवी सन्नी छाजेड का रहा सराहनीय प्रयास
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत दुगली के दिब्याँग हीरालाल कमार की चलने फिरने में समस्या को देखकर नगरी के समाजसेवी सन्नी छाजेड ने जिला प्रशासन और जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से चर्चा कर पीडित कमार परिवार को जनपद पंचायत की ओर से ट्राईसिकल उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान किया,ट्राईसिकल मिलने से हीरालाल ने खुशी जाहिर करते हुए सन्नी छाजेड के साथ प्रशासनिक अमला का आभार ब्यक्त किया, वहीं दिब्याँग हीरालाल को ट्राईसिकल के साथ उनके गृह ग्राम दुगली तक चार पहिया वाहन से घर तक पहुँचाया गया, ट्राईसिकल वितरण के दौरान मन्नुलाल यादव सभापति जनपद पंचायत नगरी,सुरेन्द्र राज ध्रुव समाजसेवी, अनिल वाधवानी,खेमराज साहू,अनीत ध्रुव अध्यक्ष सचिव संघ ब्लाक नगरी,मदन सेन सचिव ग्राम पंचायत सांकरा,आर एस नेताम,गणेश साहु,मुकेश साहु,चमनलाल सोरी उपस्थित थे।