थाना मेचका पुलिस का मानवीय पहल.बोलने में असमर्थ बच्चे को परिवार से मिलवाया,

 

थाना मेचका पुलिस का मानवीय पहल.बोलने में असमर्थ बच्चे को परिवार से मिलवाया,

बच्चा अपने घर बालोद से बिना किसी को बताये निकल गया था जो ग्राम गाताभर्री में मिला, इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना मेचका में दिए

महिला एवं बच्चों के सुरक्षा को लेकर धमतरी पुलिस हमेशा से रही है सजग


उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा एवं जागरूकता के संबंध में सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में मेचका पुलिस ने आज ग्राम बालोद से अपने घर से बिना किसी को बताये निकले बच्चे को ग्राम गाताभर्री में मिलने पर तत्काल उनके परिजनों का पतासाजी कर उनसे मिलवाया। श्याम महानंद पुत्र भागीरथी महानंद उम्र 18 वर्ष निवासी बालोद आभूषण पारा जिला बालोद, छत्तीसगढ़ स्थायी पता कालाहांडी ओडिशा जो बोल नहीं सकता है, 

यह बच्चा दिनांक 30.9.24 को बालोद से बिना बताए कहीं निकल गया था जो ग्राम गाताभर्री में मिला।जिसकी ग्रामीणों द्वारा थाना मेचका को सुचना दिया गया। थाना प्रभारी मेचका राधेश्याम बंजारे के द्वारा तत्काल गाताभर्री पहुंकर उनके परिजनों के बारे में पता साजी कर मोबाईल के माध्यम से परिवार को सूचना देकर,मेचका थाना बुलाया और बच्चे को परिवार के सुपुर्द किया गया, परिवार के लोग बच्चे को सही सलामत देखकर खुशी से रो पड़े। बच्चे को लेकर परेशान पिता एवं परिजनों द्वारा उनका बेटा सही सलामत मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया। 

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मेचका सउनि.राधेश्याम बंजारे,प्रआर. नकुल राम सहित थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !