मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को हाइवा ने रौंदा...दो की मौत..एक घायल..पूरे गांव में छाया मातम
धमतरी/नगरी- तेज रफ्तार हाइवा ने तीन लोगों को कुचला, इस हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई, एक कि मौके पर मौत हो गई, एक का इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं तीसरा व्यक्ति का इलाज जिला अस्पातल में जारी है,बताया जा रहा है धमतरी के केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलोनी में सुबह दो दोस्त मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे,वही तेज रफ्तार हाइवा ने तीनों को चपेट में ले लिया, हादसे में शरीर का अंग बिखर इधर उधर गया, तीसरा रोड किनारे में जा गिरा, इसके बाद तत्काल केरेगांव थाना को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची,और शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया है, इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है,
बताया जा रहा है कि रोज की तरह ग्राम सलोनी के आसपास गांव के लोग मॉर्निंग वॉक में निकलते हैं जहां रोजाना तेज रफ्तार से हाईवा भी गुजरती है, रविवार को सुबह दो मासूम दोस्त और एक व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे जहां पर हाईवा ने पहले दो मासूम दोस्त को चपेट में लिया चपेट में आने से दोनों दोस्त में से एक कि मौके पर मौत हो गईं, वहीं दूसरे दोस्त 108 के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोसरा मासूम दोस्त की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं तीसरा व्यक्ति हाईवा के चपेट में आया लेकिन रोड किनारे जा गिरा, जिससे सिर और पैर में गंभीर चोटे आई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इधर घटना के बाद सलोनी गांव में तनाव का माहौल बन गया,,जहां पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चक्का जाम कर दिया, खबर लिखे जाने तक गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम करने रोड पर टाल पट्टी बिछा कर बैठ गए, वही मौके पर पुलिस मौजूद है, ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ग्रामीण उचित कार्रवाई की मांग को लेकर बैठे हुए हैं, इधर दर्दनाक सड़क हादसे के बाद हाईवे चालक मौके से फरार हो गया,हाइवा पुलिस के कब्जे में है,ड्रायवर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।