सिहावा विधायक अंबिका मरकाम व धमतरी विधायक ओंकार साहू नें अपने प्रभार क्षेत्र महामाया वार्ड के 11 पोलिंग बूथों का किया - निरीक्षण

 सिहावा विधायक अंबिका मरकाम व धमतरी विधायक ओंकार साहू नें अपने प्रभार क्षेत्र महामाया वार्ड के 11 पोलिंग बूथों का किया - निरीक्षण


उत्तम साहू 

 रायपुर /दिनांक 12.11.2024- रायपुर दक्षिण में उपचुनाव के दौरान मतदान के दिन लोकतंत्र के महापर्व पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम व धमतरी विधायक ओमकार साहू नें रायपुर दक्षिण उपचुनाव में अपने प्रभार क्षेत्र महामाया पारा वार्ड के 11 पोलिंग बूथों का निरिक्षण कर कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाया | रायपुर दक्षिण के लोगों के मन में परिवर्तन का लहर स्पष्ट दिखायी दे रहा हैं | सिहावा विधायक अंबिका मरकाम नें कहा रायपुर दक्षिण के लोगों को दक्षिण विधानसभा का बेहतर नेतृत्व करने के लिए आकाश शर्मा के रूप में युवा , मिलनसार, जुझारू व कर्मठ प्रत्याशी मिले हैं | जिन्होंने पहले लम्बे समय तक छात्र राजनीती से जुड़कर छात्रहित की लड़ाई लड़ते - लड़ते युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने | और अब युवाओ का नेतृत्व करते हुए उनकी हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहें हैं | अभी रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी जो एक बार के सांसद व महापौर रहें हैं जिनकी निष्क्रियता से जनता वकिफ हैं | जब रायपुर दक्षिण के लिए कोई प्रोजेक्ट सरकार से आता था तो उनकी निष्क्रियता के चलते रायपुर के बहुत से काम लेफ़्स हो जाते थे जिनका खाम्याजा रायपुर दक्षिण कि जनता को भुगतना पड़ रहा हैं | उनकी निष्क्रियता के कारण शहर के सभी तालाबों व नालियों में गन्दा पानी भरा रहता था जिसमे शहर में चारोंतरफ गन्दगीया ही दिखायी देता था इस लिए अब रायपुर दक्षिण कि जनता अब परिवर्तन के पक्ष में मतदान कर रहे हैं | साथ ही धमतरी विधायक ओंकार साहू नें पोलिंग बूथ निरीक्षक के पश्चात मिडिया से चर्चा करते हुए कहा प्रदेश में पिछले 10 महीनों से अपराध बेलगाम है। जबकि रायपुर दक्षिण में बुनियादी सुविधाएं नहीं है, और भाजपा इसे अपना गढ़ कहती है ,उस हिसाब से यहा विकास शून्य हैं बल्कि रायपुर दक्षिण में आये दिन चाकू-बाजी से लोगों कि जान जा रही | उन्होंने कहा रायपुर दक्षिण में चाकू बाजो के कारण बहन बेटियों के लिए डर का महौल बना हुआ | उन्होंने कहा यह चुनाव एक सामान्य घर के लड़के का चुनाव है जो कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के रूप में आपके सामने हैं | वही सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम नें कहा अभी हालही में हम देख रहे हैं जो बीजेपी नें चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में कहा था कि रिक्त पदों पर हम 57 हजार शिक्षकों कि भर्ती करेंगे मगर ये वादा झुमला साबित हो रहा है युवा साथी लगातार शिक्षक भर्ती के मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं युवा साथी सरकार से इच्छा मृत्यु कि मांग कर रहे हैं | और तालाब मे डूबकर अर्द्धनग्न विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं | साथ में उन्होंने कहा बीजेपी नें अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हर गरीब परिवार को 500 रू मे गैस सिलेंडर देंगे पर ये वादा भी उनका झुमला साबित हुआ | साथ में उन्होंने लोगों बताया जब से बीजेपी सरकार बना हैं तब से बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि हुई जिससे प्रदेश कि जनता परेशान हैं | साथ में रोजाना उपयोग होने वाले खाद्य समाग्री के दाम में वृद्धि से जनता त्रस्त हैं इस प्रकार रायपुर दक्षिण का मन कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में बनता दिखायी दे रहा हैं  इस तरह आने वाले 23 नवम्बर को रायपुर दक्षिण में कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा के जीत से कांग्रेस का झण्डा पूरा छत्तीसगढ़ में लहरायेगा |

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !