गातापार एवं ग्राम सेमरा बी 2 में जुआ खेल रहे 09 जुआरी चढ़े भखारा पुलिस हत्थे

 


 गातापार एवं ग्राम सेमरा बी 2 में जुआ खेल रहे 09 जुआरी चढ़े भखारा पुलिस हत्थे 

जुआरियों से नगद 4830/- रूपये एवं 02 बंडल 52 पत्ती ताश पत्ती जप्त कर धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही


उत्तम साहू 

धमतरी /थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गांतापार,बाजार चौक के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहें हैं की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 05 जुआडियान को पुलिस जुआरियों को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया,कुछ आरोपीगण पुलिस को देखकर भाग गए।

 मौके पर जुआ खेलते 05 पकड़े गये व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम विकेश कुमार साहू, दानवीर साहू,बलराम यादव,शुभम कुमार साहू,पुष्पेंद्र कुमार साहू पाचो ग्राम गातापार का रहने वाले बताये मौके पर फड़ से 3110/- रूपये नगद,ताश के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना भखारा के अप० क्र० 208/24 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

जुआरियों का नाम

*(01)* विकेश कुमार साहू पिता तम्रध्वज साहू उम्र 36 वर्ष

*(02)* दानवीर साहू पिता नंदू राम साहू उम्र 23 वर्ष

 *(03)* बलराम यादव पिता अकबर यादव उम्र 36 वर्ष

 *(04)* शुभम कुमार साहू पिता भूषण साहू उम्र 21 वर्ष 

*(05)*.पुष्पेंद्र कुमार पिता तेजराम साहू उम्र 21 वर्ष

पांचो साकिनान गांतापार, थाना भखारा जिला धमतरी (छ.ग.)

थाना प्रभारी भखारा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेमरा बी कबीर चौक चांदापारा के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहें हैं की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 04 जुआडियान को पुलिस जुआरियों को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया,कुछ आरोपीगण पुलिस को देखकर भाग गए।

 मौके पर जुआ खेलते 04 पकड़े गये जुआरियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रवीण पटेल जितेश कुमार साहू पंकज साहू राजकुमार यादव नाम बताये मौके पर फड़ से 1720/- रूपये नगद,ताश के 52 पत्ते गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना भखारा के अपराध क्रमांक 209/24 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

*जुआरियों का नाम*-: 

*(01)* प्रवीण पटेल उर्फ छोटू पिता जीतराम उम्र 29 वर्ष सा० वार्ड 07 भखारा,

*(02)* गितेश कुमार साहू पिता मोहन लाल उम्र 22 वर्ष, 

*(03)* पंकज साहू पिता श्रवण कुमार यादव उम्र 30 वर्ष 

*(04)* राजकुमार पिता जनोहर यादव उम्र 35 वर्ष सा० समेरा बी,थाना- भखारा,जिला-धमतरी (छ.ग.)

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक शेखर सिन्हा,त्रिलोकी बघेल, आरक्षक,गजेन्द्र टण्डन, मिथलेश खापरडे,हरिशंकर सिन्हा,खुमान लाल साहू,हेमराज नेताम, ओमकार सोनवानी का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !