कांकेर..पोते ने करदी दादा की बेरहमी से हत्या.. आरोपी गिरफ्तार
भानुप्रतापपुर/ दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम अमोडी में एक कलयुगी पोते ने अपने दादा सन्नू राम 60 वर्ष की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी ने जमीन विवाद के कारण वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद संबंधी बैठक के बाद आरोपी ने अपने दादा से कहा था कि मैं तुम्हें मौत के घाट उतार दूंगा. घटना की शाम को मृतक सन्नू राम अपने खेत में बनी लारी में सोने के लिए गया था. इस दौरान पीछे से आरोपी सुरेश पहुंचा। और डंडे से सिर पर कई वार किए, जिससे सन्नू राम की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी वापस अपने घर आ गया। सुबह मृतक के बेटे ने देखा कि उसके पिता आज वापस नहीं आए हैं, तब जाकर लारी में पंहुचा तो मृत अवस्था में अपने पिता को पाया. इसकी सूचना दुर्गूकोंदल थाने में दी गई. दुर्गूकोंदल पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पाया कि इसमें स्थानीय किसी व्यक्ति का हाथ है, जिस पर जांच में पता चला कि आरोपी सुरेश अपने दादा से जमीन विवाद में रंजिश रखता था और उसी ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपी सुरेश ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।