नगरी..किसानों ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिल कर समस्या के समाधान हेतु लगाया गुहार,

 

नगरी..किसानों ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिल कर समस्या के समाधान हेतु लगाया गुहार,

सहकारिता विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है 

कलेक्टर जनदर्शन में भी किसानों को नहीं मिला न्याय 


उत्तम साहू 

धमतरी/ धमतरी ज़िला के नगरी ब्लॉक के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा के अधीनस्थ ठेन्ही के किसानों को धान बेचने हेतु उपार्जन केंद्र के नाम सुधारवाने दर दर भटकना पढ़ रहा है, दरअसल ग्राम ठेनही के 9 किसानों को धान बेचने के लिए 20 किलोमीटर दूर रिसगांव या तो सांकरा जाना पड़ता है,कर्मचारियों की गलती का खामियाजा किसान आज तक भुगत रहे है,

बता दें कि ग्राम ठेनही के किसानों को 3 कि मी.के दूरी पर स्थित उपमंडी बेलर बाहरा को छोड़ कर 20 की.मी. की दूरी तय करना पड़ता है, ग्रामीणों ने पिछले दो साल से इसे सुधार करने अधिकारियों के पास आवेदन निवेदन कर थक चुके है, इसके परिप्रेक्ष्य में विगत दिनों 10 दिवसीय धरना प्रदर्शन तुमड़ी बहार मे किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहित किसानो के द्वारा किया गया है, इसके बाद भी सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों की मांग को अनदेखी किया जा रहा है, जब की इस संबंध में ज़िला अधिकारी को अवगत कराया गया था, इसके पश्चात कलेक्टर जनदर्शन धमतरी में भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था मगर आज तक किसान की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है, जनदर्शन में सुनवाई नहीं होने के बाद किसानों ने 200 कि मी सफर कर राज्य के उप मुख्य मंत्री अरुण साव तक गुहार लगाने पहुंचे किसानो ने श्री साव से मिलकर सभी समस्या से अवगत कराया और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने की माँग किया गया, जिस पर उपमुख्यमंत्री के द्वारा जल्द से जल्द निराकरन करने का अस्वासन दिया है,

इस दौरान सिरधन सोम सचिव किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा डीके यादव मिडिया प्रभारी किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा एवं नौ किसान जीतेन्द्र बोरझा हेमलाल ओटी मिथलेश बोरझा, फरसु राम नेताम छबिलाल सोम पूनऊ राम नेताम चैतू राम सोनवानी शंकर सोनवानी राजेंद्र सोम किसान उपस्थित रहे,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !