नगरी निकाय और पंचायत चुनाव का उल्टी गिनती शुरू

 नगरी निकाय और पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू 

अगले सप्ताह आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करने के साथ..20 दिसंबर के बाद चुनाव की घोषणा 



रायपुर/ छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारीयां तेज हो गई है राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरी निकायों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है जबकि पंचायत चुनाव की मतदाता सूची 13 दिसंबर को प्रकाशित होगी इसके बाद 16 और 17 दिसंबर शनिवार रविवार को अवकाश रहेगा राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आगामी सप्ताह में जिला कलेक्टर नए सिरे से आरक्षण प्रक्रिया पूरी करेंगे यह प्रक्रिया ओबीसी कल्याण आयोग की सिफारिश और राज्य कैबिनेट द्वारा पारित आरक्षण संशोधन बिल के आधार पर की जाएगी इस बार ओबीसी आबादी केअनुपात में आरक्षण तय किया जाएगा कलेक्टर वार्डों के साथ नगर पंचायत नगर पालिका अध्यक्ष और महापौर पदों की निर्धारण करेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय की तैयारी से संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव घोषणा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है,सूत्रों के अनुसार 20 दिसंबर के बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है संभावना है कि 22 या 23 दिसंबर को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव की घोषणा की जाएगी, इस बार छत्तीसगढ़ में पहली बार नगरी निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे दोनों की अधिसूचना एक साथ जारी की जाएगी हालांकि वोटिंग के बीच एक सप्ताह का अंतर रहेगा और मतगणना भी अलग-अलग दिनों में होगी सूत्रों का कहना है कि जनवरी के अंत तक दोनों चुनाव पूरे हो जाएंगे चुनाव कार्यक्रम को इस तरह तैयार किया गया है कि आचार संहिता का प्रभाव कम से कम पड़े दिसंबर के अंत में कोई नई योजना या कार्य शुरू नहीं किया जाएगा और जनवरी के पहले पखवाड़े में ही नए साल का प्रभाव रहेगा अनुमान है कि आचार संहिता जनवरी के अंत तक समाप्त हो जाएंगे जिसमें सरकारी कामकाज पर कम प्रभाव पड़ेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !