हल्बा समाज उपगढ़ सिहावा नगरी के सामाजिक बैठक ग्राम भीतररास में संपन्न
शिक्षित होने के कारण आज हल्बा समाज की अलग पहचान अंबिका मरकाम
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधयाक अंबिका मरकाम हल्बा समाज उपगढ़ सिहावा नगरी के सामाजिक भवन ग्राम भीतररास में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही जहां पर उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हल्बा समाज ने शिक्षा को विशेष महत्व देते हुए सामाजिक जनों को शिक्षित करने का प्रयास किया है जिसकी बदौलत आज समाज के लोग कलेक्टर, एसपी, इंजीनियर ,वकील, डॉक्टर, जज, जैसे तमाम शासकीय विभाग में पदस्थ होकर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं जो हल्बा समाज व आदिवासी समाज के लिए गौरव की बात है,निश्चित तौर पर शिक्षा के बदौलत ही हम एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं शिक्षा का मतलब सिर्फ नौकरी पाना ना होकर अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए प्रेरणा देती है शिक्षा के बदौलत हम अच्छे स्तर पर व्यापार बिजनेस राजनीतिक अन्य गतिविधि को सुचारू रूप से कर सकते हैं जो कि हल्बा समाज के लोगो ने आज शिक्षा को विशेष महत्व दी है
जिसके लिए हल्बा समाज के लोग बधाई के पात्र हैं साथ ही उन्होंने आगे कहा कि किसी भी समाज को सामाजिक गतिविधि के लिए भवन की आवश्यकता होती है निश्चित तौर पर आज हल्बा समाज को जो भवन मिला है वह समाज के अलावा अन्य समाज का भी काम आएगा वही सामाजिक भवन में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा सकते हैं शादी विवाह से लेकर अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम भवन के माध्यम से संपन्न किए जा सकते हैं जिससे समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहयोग मिलेगा और समाज को और भी शिक्षा के प्रति जागरूकता होने की जरूरत है जिससे आने वाले पीढ़ी को शिक्षित कर अन्य क्षेत्रो में भी सशक्त करने की बात विधायक मरकाम ने कही,
कार्यक्रम के अध्यक्षता ध्रुव कुमार कश्यप अध्यक्ष हल्बा समाज उपगढ़ सिहावा, विशेष अतिथि के रूप में लक्ष्मी ध्रुव वि पूर्व विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र, लखन लाल ध्रुव,पीसीसी सदस्य ,भानेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, रंजना सूर्यवंशी सरपंच ग्राम पंचायत भीतररास ,उमेश देव संभागीय सदस्य हल्बा समाज सिहावा, मोहन पुजारी संभागीय अध्यक्ष हल्बा समाज सिहावा,आर. एल. देव अध्यक्ष केंद्रीय हल्बा समाज सिहावा, प्रयाग बिषेन अध्यक्ष उपगढ़ हल्बा समाज सिहावा, हृदय नाग अध्यक्ष उपगढ़ हल्बा समाज नगरी, के .आर. बोघारिया पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष, नोहर सिंह सोम, देवेश सूर्यवंशी, हलधर , गिरजा देव, देवराज सोम, दिनेश शाण्डिल्य, प्रमोद कुंजाम, मयक ध्रुव व सामाजिक जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।