जिले के उभरते युवा साहित्यकार दीपक साहू की कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी से दो जनवरी को
इससे पहले दीपक साहू को साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मान मिल चुका है.
उत्तम साहू
मगरलोड/ अंचल के ग्राम मोहंदी निवासी युवा कवि दीपक साहू की छत्तीसगढ़ी कविताओं का प्रसारण दो जनवरी को रायपुर आकाशवाणी से किया जाएगा। युवाओं के लिए समर्पित कार्यक्रम युववाणी के क्रम माटी के आखर में उनकी कई कविताएं एक साथ शाम 5 बजकर 10 मिनट पर प्रसारित होगी। इस संबंध में दीपक साहू ने बताया कि नए साल के मौके पर विभिन्न विषयों पर आधारित कई कविताएं प्रसारित होंगी। इनमें नए साल, छत्तीसगढ़ के माटी और युवा जागरण विषय शामिल है। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है, जब उनकी कविताएं आकाशवाणी में प्रसारण के लिए चयनित हुआ है। उनके इस सफलता पर उनके चाहने वालों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। इससे पहले श्री साहू को साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मान मिल चुका हैं।