राजा बाड़ा नगरी में चार दिवसीय संगीतमय श्री राम चरित मानस महायज्ञ का आयोजन..
आज शाम 4 बजे होगा समापन
उत्तम साहू
नगरी/ सप्त ऋषियों की पावन धरा नगरी नगर में संत श्री श्री 1008 सिया भुनेश्वरी शरण व्यास जी महाराज सिरकट्टी आश्रम वाले के छत्रछाया में संत श्री सिया गोवर्धन शरण व्यास जी महाराज के द्वारा संगीतमय श्री रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन राजा बाड़ा नगरी में किया गया, कार्यक्रम में धर्म प्रेमी भाई बहनों के साथ ही नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्म ज्ञान का लाभ ले रहे हैं।
आयोजन समिति के सदस्य बीना राम साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त नगरवासी एवं गुरु भाई बहनों के सहयोग से 1 जनवरी 2025 से 4 जनवरी तक आयोजित किया गया है, जिसका समापन दिनांक 4 जनवरी शनिवार को शाम 4 बजे किया जाएगा,