अरुण सार्वा की जन आशीर्वाद यात्रा में ग्रामीणों ने दिल खोलकर दे रहे हैं समर्थन और आशीर्वाद।
मां काली खल्लारी वाली के दर्शन कर माथा टेका फिर किया चुनाव प्रचार का आगाज
उत्तम साहू
नगरी/ राजनीति में जब कोई जनप्रतिनिधि जनता का विश्वास जीत लेता है, तो वह सिर्फ नेता नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा बन जाता है। यही बात भाजपा नेता अरुण सार्वा पर सटीक बैठता है। जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 12 से उगता सूरज चुनाव चिन्ह लेकर डीडीसी कैंडिडेट के रूप में मैदान में उतरे अरूण सार्वा चुनावी प्रचार में आशीर्वाद लेने गांव-गांव जा रहा है, इसी क्रम में आज क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम मासुलखोई,करही,जोरातराई,आमाबहार, रिसगांव और करखा में उनका काफिला पहुंचा इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर अरूण सार्वा ने भावुक अपील करते हुए कहा, “मैं कोई नेता नहीं, आप लोगों का भाई और बेटा हूं मैं आपलोंगो का आशीर्वाद लेने आया हूं।और मुझे विश्वास है कि इस बार आप मेरी ताकत बनेंगे।” उनकी इस आत्मीयता ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया। बुजुर्गों ने उन्हें बेटे के रूप में स्नेह दिया, तो महिलाओं ने कहा कि वे अपने बेटे को समर्थन देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।अरुण सार्वा की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी खेमा में हड़कंप मचा हुआ है , उनका सीधा जनसंपर्क और मजबूत पारिवारिक-सामाजिक आधार यह संकेत दे रहे हैं कि उगता सूरज चुनाव चिन्ह एक मजबूत स्थिति में है और जनता का समर्थन उनके पक्ष में लगातार बढ़ रहा है।
सिहावा अंचल में उन्नत किसान के रुप में पहचाने जाते हैं
गौरतलब है कि अरुण सार्वा इस अंचल के जाने-माने शख्सियत है उन्होंने कृषि कार्य में नवाचार करते हुए आज 400 एकड़ खेत में सब्जी का फसल उगाने के साथ ही हजारों लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है, इस कार्य के लिए सरकार ने अरूण सार्वा को उन्नत कृषक अवार्ड से नवाजा गया है, जिसके कारण पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।
अंचल के लोगों के बीच मजबूत पकड़ और लोकप्रियता के चलते अरुण सार्वा को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रचार अभियान में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं, घर-घर जाकर मतदाताओं को अरुण सार्वा के पक्ष में उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। श्री सार्वा ने ग्रामीणों को विस्वास दिलाया है कि यदि जनता का सहयोग मिलता है, तो वे क्षेत्र के विकास, ग्रामीण सुविधाओं के विस्तार और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगे। उनका चुनावी संदेश स्पष्ट है – “आपका समर्थन, हमारा परिवर्तन।”