सहा.उप निरीक्षक सोरी के कार जलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 सहा.उप निरीक्षक सोरी के कार जलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 दिनांक 2-2-25 को कुरुद के नारकोटिक्स एवं आर्म्स एक्ट के तीन आरोपियों में दो आरोपी कार जलाने में रहा शामिल 

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा- 326 (च), 3(5) बीएनएस.के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध



उत्तम साहू, धमतरी 

संक्षिप्त विवरण प्रार्थी सउनि. कमिल चंद सोरी द्वारा दिनांक 01.01.25 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.01.25 के रात्रि. करीबन 02.00 बजे इसके हुन्डई सेन्ट्रो कार कमांक सीजी 05 एजी 5532 में अज्ञात कारणो से आग लग गई है की रिपोर्ट पर आगजनी क्र० 01/25 कायम कर जांच,विवेचना एवं पतासाजी किया जा रहा था। जॉच के दौरान घटना स्थल तहसील कालोनी कुरूद प्रार्थी के क्वाटर (घर) के सामने लगे सीसीटीव्ही कैमरे एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पास रखे बोतल से ज्वलशील पदार्थ को सेन्ट्रो कार कमांक सीजी 05 एजी 5532 मे डालकर माचिस मारकर अपने एक और साथी के साथ भागते हुये दिखाई दिया आरोपीगणों के कृत्य अपराध धारा 306 (च), 3(5) बीएनएस. के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कुरुद में अपराध पंजीबद्ध कर 02.02.25 को थाना कुरूद के अपराध क्रमांक 44/25 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है 

आरोपीगण 01. टिकेन्द्र साहू उर्फ टिल्लू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 18 वर्ष 02. जयप्रकाश साहू उर्फ गोलू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 23 वर्ष साकिनान इन्द्रानगर कुरूद 03. गुलशन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष साकिन कुहकुहा थाना कुरूद जिला धमतरी का प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपीगणो का हुलिया मिलने से आरोपीगणो से घटना के संबंध में पुछताछ कर कथन लिया जो आरोपी जयप्रकाश साहू उर्फ गोलू साहू एव गुलशन साहू द्वारा अपने अपने कथन मे दिनांक 01.01.2025 के रात्रि करीबन 01.30 बजे घटना स्थल तहसील कालोनी कुरूद प्रार्थी कमिल चंद सोरी के क्वाटर के सामने खडे हुन्डई सेन्ट्रो कार क्र० सीजी 05 एजी 5532 मे पेट्रोल डालकर आग लगाना स्वीकार किये जाने पर आरोपीगण गुलशन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष 01 माह साकिन कुहकुहा थाना कुरूद जिला धमतरी एवं जयप्रकाश साहू उर्फ गोलू पिता लक्ष्मीराम साहू उम्र 23 वर्ष साकिनान इन्द्रानगर कुरूद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरुण साहू, उनि.ईश्वर लाल साकार,सउनि.सुरेश नंद,कमिलचंद सोरी, प्रआर० जयप्रकाश कन्नौजे,आर०गोपाल चन्द्राकर, शिवचरण नेताम, गहेश्वर साहू, संतोष ध्रुव, डेनेश्वर बाबू टंडन, महेश साहू सहित थाना कुरूद का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !