विंध्यवासिनी वार्ड में हेरोईन बेचने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा- 21 (A) नार० एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
उत्तम साहू, धमतरी
संक्षिप्त विवरण धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली की सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने पास प्लास्टिक झिल्ली में अंदर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री कर रहे है की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के पास जाकर घेराबंदी कर 03 आरोपियों सूरज उर्फ श्रवण रजक पिता गजानंद रजक उम्र 27 वर्ष सा० नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी एवं लवली उर्फ अभिनव तिवारी पिता विधासागर तिवारी उम्र 35 वर्ष सा० आमातालाब रोड गौरा चौरा के पास धमतरी एवं राहूल निर्मलकर उर्फ सिन्कु पिता स्व रोहित निर्मलकर उम्र 26 वर्ष सा० इंद्रानगर वार्ड धमतरी को पकड़कर आरोपियों के कब्जे से हेरोईन (चिट्टा)प्लास्टिक झिल्ली में बंधा हुआ मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) जिसका वजन पॉलीथीन सहित 01 ग्राम कीमती 10,000/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल कीमती 30,000/- रूपये,बिक्री रकम 73,00/- जुमला कीमती 47,300/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 85/25,धारा 21(A), एन०डी० पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार,मुकेश सिन्हा,भूपेंद्र पदमशाली, रघुराज कर्ष,गणेश नेताम, नागेंद्र सिंग का विशेष योगदान रहा।