ऑनलाईन सट्टा खेला रहे तीन सटोरियों पर धारा 06,11 छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधि. 2023 के तहत की गई कार्यवाही
तीनों सटोरियों से नगद 51,740/- रूपये,एवं 03 नग मोबाईल कीमती 15,000/- रूपये प्रयुक्त वाहन ट्रायबर 3,50,000/-रुपये कुल जुमला 416,740/- रूपये,डॉट पेन सहित लेखन सामाग्री किया गया जब्त
उत्तम साहू
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा संगठित अपराध ऑनलाईन सट्टा खेला रहे तीन सटोरियों को कोतवाली एवं सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है।
01 योगेश देवांगन पिता भोमराज देवांगन उम्र 39 वर्ष साकिन चुरियारा पारा नगरी 02 रविंद्र निषाद पिता अंकालू निषाद,उम्र 39 वर्ष साकीन मराठा पारा सिहावा, 03 मुकेश जैन पिता डूंगर मल जैन उम्र 50 वर्ष साकीन वार्ड क्र० 13 नगरी, द्वारा नहर नाका धमतरी के पास आम जगह पर लोगों को हार जीत का दांव लगवाकर ऑनलाईन सट्टा नामक जुआ खेलाते हुए मौके पर पकड़े गए।
तीनों के पास से नगद 51,740/- रूपये,एवं 03 नग मोबाईल कीमती 15,000/- रूपये प्रयुक्त वाहन सफेद रंग की कार ट्रायबर क्र.CG.05AK- 8992 कीमती 3,50,000/-रुपये कुल जुमला 416,740/- रूपये,डाट पेन नीला,एवं लेखन सामाग्री जप्त किया गया। तीनों सटोरिये के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 06,11 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2023 धारा के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। एवं तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई,प्रआर. गोपी चंद्राकर,आर.डायमंड यादव,सुरेंद्र डडसेना, महेश्वर ध्रुव एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे प्रआर.लोकेश नेताम आरक्षक कमल जोशी ,योगेश नाग,दीपक साहू , मुकेश मिश्रा, फनेश साहू, आनंद कटकवार,विकास द्विवेदी,मनोज साहू, कृष्णा पाटिल, युवराज ठाकुर,किशोर देशमुख, देवेंद्र साहू,योगेश ध्रुव,का विशेष योगदान रहा।