अरुण सार्वा के जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में त्योहार जैसा माहौल
समर्थकों में अति उत्साह आतिशबाजी कर नाचते गाते मनाया जश्न..बधाई देने लगा हुआ है तांता
दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज की खबर पर लगा मुहर
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ आखिरकार अरुण सार्वा को निर्विरोध रूप से जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष चुन लिया गया है इस खबर के बाद नगरी अंचल के गांव-गांव में ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया, इस दौरान समर्थकों के द्वारा जमकर आतिशबाजी किया और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचते गाते किया अपनी खुशी का इजहार।
दबंग छत्तीसगढिया न्यूज की खबर पर लगा मुहर
गौरतलब है कि विगत 5 मार्च को दबंग छत्तीसगढ़ीया न्यूज़ में अरुण सार्वा होंगे जिला अध्यक्ष करके प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था उसमें यह भी बताया गया था कि भाजपा नेतृत्व जिला अध्यक्ष के रूप में अरुण सार्वा के नाम पर मुहर लगा चुका है सिर्फ औपचारिकता शेष है, जो सच निकली।
आज 7 मार्च को जिला पंचायत में सम्मिलन बुलाया गया था जिसमें सभी 13 सदस्यों ने सम्मिलन में शामिल हुए, इस दौरान पर्यवेक्षक मोतीलाल साहू ने औपचारिक रूप से अरूण सार्वा को नामांकित किया, जिसके बाद निर्विरोध रुप से अरूण सार्वा को जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित किया गया।
अध्यक्ष बनने के बाद अरुण सार्वा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस जिम्मेदारी के साथ जिला अध्यक्ष का पद मुझे सौंपा है, उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। और पार्टी के विश्वास पर खरा उतरुगां। अरुण सार्वा ने आगे कहा कि क्षेत्र में गरीब शोषित पीड़ित व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय आम जनता के साथ भाजपा कार्यकर्ता एवं अपने समर्थकों को दिया और सभी का आभार जताया।