वार्ड क्रमांक 1 डीही पारा के आंगनवाड़ी में पोषण पखवाड़ा चौपाल लगाया गया
उत्तम साहू
नगरी/ वार्ड क्रमांक 1 डीही पारा के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाडा 2025 के अंतर्गत विशेष रूप से सुपोषण चौपाल लगाया गया इस दौरान गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का रश्म किया गया जिसमें प्रथम गर्भावस्था से लेकर 1000 दिवस के बारे में संपूर्ण जानकारी महिलाओं को देकर पोषण के पांच सूत्र के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक एक के पार्षद राजकुमार पवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ऋषि साहू, सहायिका दीपमनी ध्रुव दीपिका नेम ज्योति साहू मैना यशोदा साहू रेणुका निर्मलकर परम यादव पद्मिनी चतुर्वेदी दुर्गेश्वर तुलसी हितेश्वरी,आंगनबाड़ी के बच्चे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।