बिरगुड़ी में ब्रम्हाकुमारीज के द्वारा संस्कार समर कैंप का आयोजन

 बिरगुड़ी में ब्रम्हाकुमारीज के द्वारा 3 दिवसीय संस्कार समर कैंप का आयोजन 



उत्तम साहू नगरी/ 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपसेवा केंद्र बिरगुडी में तीन दिवसीय संस्कार समर कैंप का भव्य शुभारंभ किया गया, इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में शैक्षिक व सांस्कृतिक विकास करना है। इस समर कैंप के शुभारंभ के अवसर पर नगरी सेंटर की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन, ब्रह्माकुमारी फुलेश्वरी बहन सहित संस्था के भाई-बहनों की उपस्थिति में बच्चों में नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों के विकास के साथ ज्ञानवर्धक मनोरंजन खेल, योग ,प्राणायाम के साथ जीवन में खुशियों व उत्साह के संचार करने सार्थक पहल किया गया है। समर कैंप में ग्राम के सभी कक्षा पांचवी से 12 वीं तक के छात्र छात्राएं भाग लेकर इसका लाभ उठा रहे हैं,





इस दरमियान अनेक प्रकार की गतिविधियां एवं कहानी प्रतियोगिताएं करवा कर बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए यह प्रेरक संस्कार समर कैंप बच्चों के लिए खास है, जहाँ पर स्कूली बच्चों ने एक साथ मिलकर मौज-मस्ती करते रहे।
इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी भावना बहन ने कहा कि बच्चे घर से दूर सुरक्षित माहौल में नए रोमांच की कोशिश करते हैं और नई बातें ओर नई चीजें सीखते हैं इस तरह उनमें स्वतंत्रता की भावना विकसित होती है। वे नए दोस्त भी बनाते हैं और सामाजिक मेलजोल बढ़ाते हैं, जिससे उनके सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास का विकास होता है। समर कैम्प के माहौल में बच्चों को एक सुरक्षित और परवरिश के माहौल में गुणकारी जोखिम उठाने का अवसर मिल सकता है।







#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !