नागवंशी समाज की नारी शक्ति भी सशक्त रूप से रक्तदान के लिए तत्पर
ज्ञान शंकर तिवारी
पाली/कोरबा। नागवंशी समाज की नारी शक्ति अब रक्तदान जैसे मानवीय कार्य में भी सक्रिय भागीदारी कर समाज को नई दिशा दिखा रही हैं। यह हमारे पूरे समाज के लिए बड़े गर्व की बात है।
पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से जनपद पंचायत सदस्य (बीडीसी) कुकरगाँव क्षेत्र की सुश्री कुमारी नाग जी ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन को अपनाते हुए स्वयं रक्तदान करने की पहल की है।
समाजजनों का मानना है कि जब नारी शक्ति आगे बढ़कर ऐसे कार्य करेंगी तो निश्चित ही युवाओं और अन्य लोगों में भी सेवा भाव जागृत होगा। रक्तदान से अनगिनत ज़िंदगियों को बचाया जा सकता है, और इस दिशा में नागवंशी समाज की महिलाएँ मिसाल कायम कर रही हैं।

