बसुला से बेटे ने की पिता की हत्या, माँ के साथ शव बोरी में भरके जंगल में फेंका..पुलिस ने सुलझाई 24 घंटे में गुत्थी
बालोद। डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शराब के नशे में हुए पारिवारिक विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया। शराब के नशे में झगड़े के दौरान बेटे ने अपने पिता की बसुला से हत्या कर दी, फिर माँ के साथ मिलकर शव को बोरी में भरकर जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने महज 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए माँ-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाक्रम 28 अक्टूबर को ग्राम गुरामी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सिर और चेहरे पर धारदार हथियार के गहरे घाव देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई और एफएसएल व साइबर सेल की टीम को मौके पर बुलाया।
मृतक की पहचान ‘साइबर प्रहरी’ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ग्राम अरजपुरी निवासी भूषण नेताम (53 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों से शिनाख्त कराई और शक के आधार पर मृतक के बेटे लिलेश नेताम (23 वर्ष) व पत्नी सकुल बाई नेताम (44 वर्ष) से पूछताछ की। सख्ती से पूछे जाने पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
पूछताछ में सामने आया कि भूषण नेताम रोज शराब पीकर घर में विवाद करता था। घटना वाले दिन भी झगड़ा बढ़ गया, तो गुस्से में आकर बेटे लिलेश ने बसुला से पिता पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद माँ-बेटे ने शव को बोरी में भरकर मोटरसाइकिल (CG 07 AL 7912) पर लादकर गुरामी के जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बसुला और शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

