वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..जंगली सूअर का 50 किलो मांस बरामद, शिकारी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर के पास स्थित मटिया गांव में वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगली सूअर का करीब 50 किलोग्राम मांस जब्त किया है। यह कार्रवाई परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी के निर्देश पर की गई। मौके से एक हंसिया और एक चापट (कत्ता) भी बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल शिकार में किया गया था। आरोपी गौतम पारधी पिता इंदर पारधी को गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।
गुप्त सूचना पर मारा गया छापा
वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मटिया गांव में अवैध रूप से जंगली सूअर का मांस रखा गया है। इस पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी फेकूराम वर्मा के नेतृत्व में CFO महेंद्र बघेल, CFO चंद्र भवन मन्हारे, BFO सौरभ वर्मा और प्रेम किशन वर्मा सहित पूरी टीम ने छापेमारी की। घर की तलाशी में 50 किलो मांस बरामद हुआ, जिसे बिक्री और उपभोग के लिए रखा गया था।
कानूनी कार्रवाई और जेल भेजा गया आरोपी
मांस और शिकार के उपकरणों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ पी.ओ.आर. क्रमांक 371/01 दिनांक 29-10-2025 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को जेल दाखिल किया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का अपराध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गंभीर श्रेणी में आता है, जिसमें सख्त सजा का प्रावधान है।
“वन्यजीव शिकार पर सख्त निगरानी” — दीपक तिवारी
परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी ने कहा कि रायपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों के अवैध शिकार को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं और किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों ने की विभाग की सराहना
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की है और कहा कि ऐसे सख्त कदमों से शिकार की घटनाओं में कमी आएगी।
विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी वन्यजीव शिकार या अवैध मांस की बिक्री की सूचना मिले तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

