शर्मसार करने वाला मामला: छात्रा से गंदी हरकत करने वाला हेडमास्टर गिरफ्तार
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक (हेडमास्टर) को 7 वीं कक्षा की छात्रा से अभद्र व्यवहार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला बाल संरक्षण से जुड़ा अत्यंत गंभीर अपराध है, जिसके तहत पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने अपने प्रधान पाठक पर “गलत तरीके से छूने” (बैड टच) का आरोप लगाया था। छात्रा ने साहस दिखाते हुए यह बात अपने परिवार को बताई। परिजनों ने तुरंत वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर FIR दर्ज की। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था लेकिन पुलिस की लगातार सक्रियता और सतर्कता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ चल रही है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। मामले की जांच को लेकर पुलिस ने कहा है कि बाल सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम जारी रहेगा। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को संवेदनशीलता और प्राथमिकता से लिया है
शिक्षा विभाग की प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी हेडमास्टर को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है। इतना ही नहीं, आरोपी को बचाने का प्रयास करने वाले संकुल समन्वयक विकास कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। विभाग ने उसे पद से हटाकर शोकॉज नोटिस जारी किया है।

