धमतरी जिले में मलेरिया नियंत्रण में बड़ी सफलता
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिला अस्पताल में बेहतर उपचार की व्यवस्था
उत्तम साहू
धमतरी, 15 अक्टूबर 2025/ जिला प्रशासन द्वारा मलेरिया नियंत्रण और रोग प्रबंधन के लिए उठाए गए कदम अब असर दिखा रहे हैं। लगातार जागरूकता अभियान और त्वरित जांच-उपचार व्यवस्था के चलते जिले में मलेरिया नियंत्रण की स्थिति बेहतर हुई है।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को समय-सीमा बैठक में निर्देश दिए कि मलेरिया पीड़ित मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल में लाकर बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए। उनके निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिले के पीएचसी और सीएचसी स्तर पर मलेरिया की पुष्टि होने पर मरीजों को तुरंत जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं।
सितंबर 2025 के अंत तक जिले में 1,19,167 रक्तपट्टी और आरडी कीट परीक्षण किए गए — जो लक्ष्य का 122 प्रतिशत है। इनमें 165 मलेरिया मरीज पाए गए, जिनका सफल उपचार किया गया। राहत की बात यह है कि जिले में अब तक मलेरिया से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार जनजागरूकता अभियान चला रहा है, जिसमें लोगों को मलेरिया के लक्षण, बचाव और परीक्षण के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। विभाग का संदेश है — “हर बुखार की जांच जरूरी है, ताकि मलेरिया को समय पर रोका जा सके।”
साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे घर और आसपास सफाई रखें, पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छरों का प्रकोप रोका जा सके।
जिले की स्वास्थ्य टीम और प्रशासन की संयुक्त कोशिशों से धमतरी अब मलेरिया नियंत्रण के मामले में उदाहरण बनता जा रहा है।

