धमतरी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को मिली 21वीं किश्त की बड़ी सौगात

0

 

धमतरी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को मिली 21वीं किश्त की बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के कार्यों का शुभारंभ

100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने हेतु 2225 करोड़ रूपये से 2442 किलोमीटर लंबाई की 774 सड़कों का किया जाएगा निर्माण


उत्तम साहू 

धमतरी, 19 नवम्बर 2025/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश और प्रदेश के किसानों को आज एक और बड़ी सौगात मिली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर से योजना की 21वीं किस्त की राशि का राष्ट्रव्यापी हस्तांतरण किया। रिमोट का बटन दबाकर देशभर के पात्र किसानों के बैंक खातों में यह प्रोत्साहन राशि भेजी गई। इसके तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों को भी उनके खातों में 494 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई। वहीं धमतरी जिले के 96 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में 19 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि अंतरित हुई। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत 100 से अधिक आबादी वाली 780 बसाहटों को जोड़ने के लिए 2442 किलोमीटर लंबाई की 774 सड़कों के निर्माण के लिए 2225 करोड़ रुपए की स्वीकृति पत्र सौंपा। उन्होंने इन सड़कों का शिलान्यास बटन दबाकर किया। इस दौरान प्रदेश स्तरीय वॉटरशेड महोत्सव का भी शुभारंभ किया। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत 17,357 समूहों को चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि तथा बैंक क्रेडिट लिंकेज सहित लगभग 286 करोड़ रुपए का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितग्राहियों को सम्मानित भी किया गया। 



 प्रदेश स्तरीय मुख्य समारोह धमतरी के डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के खेल परिसर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल उपस्थित थे। समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान का धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने खुमरी पहनाकर और हल भेंटकर स्वागत किया। 



 केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने अंगारमोती मां और छत्तीसगढ़ महतारी को प्रणाम करते हुए समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर उन्हें अपने ही प्रदेश जैसा अनुभव होता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में विकास की नई बयार बह रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एकीकृत खेती, ड्रिप और स्प्रिंक्लर पद्धति अपना रहे किसानों को सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ग्रीन हाउस और पॉली हाउस निर्माण पर भी केंद्र सरकार विशेष प्रोत्साहन दे रही है। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब तक देश में 5 लाख किसानों की फार्मर आईडी तैयार की जा चुकी है, जिसमें खेती-किसानी संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। इसी तरह मनरेगा मजदूरी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मकान निर्माण और अब जल संरक्षण कार्यों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को बधाई देते हुए कहा कि इससे महिलाओं का सम्मान बढ़ा है।

  


केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने धमतरी जिले में मखाना की खेती शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी मखाना की खेती हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि मखाना बोर्ड में छत्तीसगढ़ को भी शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में उन्होंने बिहान योजना के तहत तैयार बुकलेट का विमोचन किया, जिसमें बीसी सखियों की प्रेरक कहानियां संकलित हैं। महिलाओं की 36 कलाओं को दर्शाने वाले विशेष प्रदर्शनी बॉक्स का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में धमतरी जिले के ग्राम नाथूकोन्हा राज्य का पहला सोलर गांव घोषित करते हुए ग्राम पंचायत नाथूकोन्हा के सरपंच श्री अकबर मंडावी को सम्मानित भी किया गया। 


इसके पहले, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ पहुंचने पर केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास में भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। श्री साय ने कहा कि केन्द्र द्वारा प्रदेश के विकास में उम्मीद से ज्यादा मदद मिल रही है। उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा और कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भी जनसमूह को संबोधित कर प्रदेश में विकास और गतिविधियों पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया। इस अवसर पर महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर, नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा सहित जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !