कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर में की सवारी…

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर में की सवारी…



 कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राहुल और प्रियंका गांधी रविवार को 7 रैलियां करने बेंगलुरु पहुंचे। राहुल ने अनेकल और पुलकेशी नगर में सभा को संबोधित किया, वहीं प्रियंका ने पहले मूडबिद्री में एक रैली की और फिर महादेव पुरा और बेंगलुरु साउथ में रोड शो निकाला। हालांकि सुबह पीएम मोदी का भी रोड शो था जिसको लेकर राहुल ने टिप्पणी की और कहा – मोदी जी का रोड शो देखा है न आपने, खुद गाड़ी पर चलते हैं बाकी लोगों को पैदल कर देते हैं। राहुल ने यह बयान देते हुए सीधे कर्नाटक के दो बड़े बीजेपी नेता येदियुरप्पा और बोम्मई का नाम लिया। राहुल ने आगे कहा – हम हर रोड शो और रैली में अपने सभी नेताओं को पूरी इज्जत देते हैं।


बेंगलुरु में रविवार को राहुल गांधी ने तमाम डिलीवरी बॉय से मुलाकात की और उनकी परेशानियां जानीं। ये तस्वीर कांग्रेस ने अपने टि्वटर पर शेयर की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में गिग वर्कर्स और डिलीवरी बॉय का काम करने वाले लोगों के साथ डोसा खाया। इस दौरान राहुल ने उन लोगों की जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जाना




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !