जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं स्वीकृति समिति की बैठक 22 जून को
धमतरी 21 जून 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क योजना के क्रियान्वयन, दिशा निर्देशों के अनुसार विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं स्वीकृति समिति की बैठक 22 जून को आहूत की गई है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित इस बैठक में अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क योजना के तहत विभिन्न कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति, पांच साल की अवधि के लिए पार्क का संचालन, रख-रखाव, एजंेसी चयन, रूचि की अभिव्यक्ति इत्यादि के संबंध में समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को नियत समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।