पी.एम.आवास के नाम पर फर्जीवाड़ा,पांच सौ में बिक रहे सरकारी कार्ड, 3 जालसाज महिला पकड़े गये
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
रायपुर/ गरियाबंद- जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों फर्जी लोगों का गिरोह भोले-भाले ग्रामीणों को बेवकुफ बनाने का खेल खेला जा रहा है, मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी श्रम कार्ड, में पीएम आवास का लाभ दिलाने के नाम पर खूब वसूली का धंधा चला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम कौंदकेरा से सामने आया है. जहां कार्डों की खूब कालाबाजारी हो रही है.
गांव के सरपंच गणेश डहरिया और ग्रामीणों ने बताया कि तीन महिला पिछले दो तीन दिनों से गांव में आकर शिविर लगा कर प्रधानमंत्री आवास दिलवाले के नाम पर ग्रामीणों से 5 सौ से 15 सौ तक वसूली कर रहे थे,
ग्रामीणों को जब शक हुआ कि ये तीनों महिला फर्जी हैं और ठगी कर रही हैं, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत के पास इकठ्ठा हुए और महिलाओं को घेर कर उन्हें पकड़े और बंधक बना कर पुलिस को को सूचना दिए.
केंद्र सरकार के कर्मचारी होने का कर रहे हैं दावा
पकड़ी गई तीनों महिला ग्राम विकास संस्था का होना बता कर केंद्र सरकार के कर्मचारी होने का दावा कर रहे हैं, जिनके पास श्रमिक पंजीयन संख्या केंद्रीय भवन और सन्निर्माण कर्मकार आवास कल्याण बोर्ड निर्माण श्रमिकों का पंजीयन पत्र है.