केरेगांव पंचायत में 3 साल से बन रहे सार्वजनिक शौचालय अधूरा....ग्रामीणों ने उठाया सवाल
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी / नगरी - जिले के नगरी ब्लॉक में विकास पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का ऐसा छाप पड़ा़ कि विकास औंधे मुंह गिर गया और विकास की खूबसूरती एक बदसूरत चेहरे में तब्दील हो गयी।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं सिहावा विधानसभा के नगरी- विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केरेगांव की, आपको बता दें कि केरेगांव पंचायत के अंतर्गतगत दो सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होना था, गाँव के बस्ती पारा और रायपारा में कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत है, लेकिन आज तक यह सार्वजनिक शौचालय तीन साल बीतने के बाद भी अधूरा है
![]() |
रायपारा का सार्वजनिक शौचालय |
जब इस मामले को लेकर दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज ने जानकारी लिया तो बताया गया कि पंचायत को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है