खेत में चल रहा था 52 परियों का खेल कुरूद, पुलिस की छापेमारी में 4 जुवारी पकड़ाए

 

खेत में चल रहा था 52 परियों का खेल कुरूद, पुलिस की छापेमारी में 4 जुवारी पकड़ाए


धमतरी /जुआरियों के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में जुआ,सट्टा,अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में 52 पत्ती के साथ जुआरियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि ग्राम देवरी खार खेत में जुआ खेलने की सूचना मिली थी. जिस पर यह कार्रवाई की गई है. उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेश साहू, प्रआर लोकेश नेताम, आर राजू भारद्वाज, मिथलेश तिवारी, टीकू ध्रुव,कमलेश विश्वकर्मा, तोपसिंग एवं सायबर सेल से दीपक साहू,सितलेश पटेल की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार जुआरियों के नाम

1 दौलत राम साहू पिता कांशी राम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन सिधौरीकला,

2 हरी शचंद्र साहू पिता प्रेमसिंग साहू उम्र 45 वर्ष साकिन सिधौरीकला

3 फिरता चंद्राकर पिता धन्नु चंद्राकर उम्र 52 वर्ष,साकिन सिधौरीकला

4 बलराम चंद्राकर पिता थान सिंग उम्र 35 वर्ष साकिन छाती थाना कुरूद जिला धमतरी


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !