60 साल के दुष्ट पुजारी ने की 7 साल की मासूम से बलात्कार....ऐसे वारदात को दिया अंजाम


 60 साल के दुष्ट पुजारी ने की 7 साल की मासूम से बलात्कार....ऐसे वारदात को दिया अंजामपटना। 

पटना में 60 साल के एक पुजारी की शर्मनाक हरकत सामने आई है. 7 साल की मासूम बच्ची के साथ पुजारी ने रेप किया है. इस गंदी करतूत को तब अंजाम दिया गया, जब बच्ची अपने घर में अकेली थी. मौका पाकर पुजारी ने उसे अपने कब्जे में लिया. इसके बाद फिर उसका रेप किया. यह मामला राजधानी में कदमकुआं थाना के तहत एक इलाके का है. पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली. इसके बाद पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पुजारी का नाम लुटू पंडित है. वह एक मंदिर का पुजारी है. पुलिस के अनुसार लुटू और बच्ची का परिवार एक ही मकान में किराए पर रहता है. पूरा मामला सोमवार की रात का है. बच्ची की मां दाई का काम करती है. वो अपने काम से उस वक्त लौटी नहीं थी. बच्ची की एक बड़ी बहन है. वो भी घर के बाहर गई थी. इस दौरान पुजारी पहुंच गया. उसने बहला कर बच्ची को बुलाया. फिर घर की सीढ़ी के नीचे ही उसके साथ गंदी हरकत की.

जब मां घर आई तो बेटी की हालत को देख उससे पूछी. फिर असलियत सामने आई. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. जांच के क्रम में ही पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगा है. वीडियो में क्या है? वो किसके मोबाइल से मिला? इस बारे में पुलिस ने कुछ बताया नहीं है. पुलिस का कहना है कि वीडियो बड़ा सबूत है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस सबूत के आधार पुजारी को सजा दिलाई जाएगी. दूसरी तरफ पीड़ित बच्ची का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है. कोर्ट में भी उसका बयान दर्ज कराया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !