मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अनिता ध्रुव ने की जनसम्पर्क
भारत विश्वगुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर - अनीता ध्रुव
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मंडल कुकरेल के निर्देश पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल बेमिसाल पूर्ण होने पर फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के साथ सियारीनाला-शक्तिकेन्द्र प्रभारी अनीता ध्रुव जिला पंचायत सदस्य ने दो-दिवसीय दौरे पर अपने प्रभार क्षेत्र के ग्राम-चनागाॅंव बूथ 101,, सियारीनाला बूथ 102,, बीजापुर बूथ 103,, हितली बूथ 104,, बगरूमनाला बूथ क्रमांक 105,,में जाकर मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर विशेष जन संपर्क महा-अभियान चलाया। भाजपा का यह अभियान 30 मई से प्रारंभ हुआ है, जो 30 जून पूरे एक महीने तक चलेगा। प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र सिहावा विधानसभा में आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने जनसम्पर्क अभियान का बेहतरीन आगाज किया है। वे लगातार क्षेत्र के दर्जनों गांव पहुंचकर लोगों के बीच जन संवाद कर रही है। इस दौरान अनीता केन्द्र सरकार के अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव के हर व्यक्ति को दे रही है। अनीता ध्रुव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को बदल दिया है, आज हर भारतवासी आत्म विश्वास और गौरव से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से भारत की छवि निखरी है। मोदी की सोच और काम से पूरे विश्व में भारत और भारतवासियों का सम्मान बढ़ा है। मोदी सरकार ने गरीब-जरूरतमंदों को विकास की मुख्य धारा में ले आई है।
अंतिम व्यक्ति को लाभांवित करना मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि
अनीता ध्रुव ने कहा कि देश की जनता ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर जो विश्वास जताया था, बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने कामकाज से उस भरोसे को सही साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अगर देश में बड़े बदलाव ला सकी है, तो वह है अंतिम व्यक्ति को लाभांवित। यही मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियां भी हैं।
भारत विश्वगुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर
अनीता ध्रुव ने जन संवाद के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास, गरीब कल्याण, प्रकृति और पर्यावरण को लेकर सोचते हैं। आज हर भारतवासी आत्म विश्वास और गौरव से भरा हुआ है। पूरे विश्व में भारत की जय-जय हो रही है। आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। सुरक्षित भारत और आत्मविश्वास से भरा भारत आज दुनिया को दिशा दिखा रहा है।
ग्रामीणों की दी योजनाओं की जानकारी
अनीता ध्रुव ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान गांव-गांव में पहुंचकर लोगों को केन्द्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्की मकान बनवाया, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पहुंचाया, शौचालय बनाया, देश के करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया, किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दे रहे, आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क ईलाज की सुविधा, चारों तरफ सड़क का जाल बिछाया, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुफ्त वैक्सिनेशन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन जैसे बहुत सारी योजना संचालित कर करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया है। राम मंदिर का निर्माण और नए संसद भवन में आधुनिकता के साथ प्राचीन संस्कृति भी दिखाई देगी।
भाजपा को समर्थन करने कर रहे हैं अपील
घर-घर जन संपर्क अभियान के दौरान मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के समक्ष रखकर आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन कर देश व छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का अपील कर रहे हैं।
इस जन सम्पर्क महा-अभियान में रमेश गोटा,, महेश कावड़े,, ललीत कुमार निषाद,, बिष्णुराम साहू,, हरीराम सोरी,, पिंगल गोटा,, उकेरा मरकाम,, सुरेश कुमार मंड़ावी,, छबीलाल नेताम,, नन्द किशोर गोटा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।