बीईओ आफिस के बाबू ने काम करने, शिक्षक से मांगी रिश्वत, BEO का भी नाम आया सामने

 

बीईओ आफिस के बाबू ने काम करने, शिक्षक से मांगी रिश्वत, BEO का भी नाम आया सामने 



रायपुर/ कोरबा बीईओ ऑफिस के सहायक ग्रेड 2 पर रिश्वत खोरी का आरोप लगा है। क्लर्क के द्वारा एक शिक्षक से उसके काम के एवज में रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में उसने बीई ओ साहब को भी हिस्सा देने की बात कही थी। जिसके बाद डीईओ ने जांच कमेटी बनाई है।

कोरबा बीईओ कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 के पद पर हरिशरण यादव पदस्थ हैं। सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने एक शिक्षक से काम के लिए रकम की मांग की थी। वीडियो में वह यह कहते हुए भी सुने जा सकता हैं कि इस रकम में बीईओ साहब को भी हिस्सा देना पड़ता है। कोरबा बीईओ कार्यालय में वर्तमान में संजय अग्रवाल खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। वायरल वीडियो को जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने संज्ञान में लिया है और उन्होंने वीडियो की जांच के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई है। यह जांच टीम वायरल वीडियो की जांच करेगी और सोमवार को इसकी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !